उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक तहसीलदार की रिटायरमेंट को यादगार बनाने को लेकर आर्केस्ट्रा कराया गया. तहसील परिसर में ही ये रेवेन्यू ऑफिसर्स डांसर के साथ गाने की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. तहसील की मर्यादा को खराब करने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेकिन हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
बता दें कि तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के सेवानिवृत होने बाद समारोह रखा गया था. वहीं, तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए तहसील परिसर में ही बिना पुलिस परमिशन के मंगलवार शाम को रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ.
एक्स यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती…तहसीलदार के विदाई समारोह में राजस्व कर्मियों ने महिला डांसरों संग जमकर ठुमके लगाए. मामला यूपी के प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील का है.
बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती…
तहसीलदार के विदाई समारोह में राजस्व कर्मियों ने महिला डांसरों संग जमकर ठुमके लगाए। मामला यूपी के प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील का है।#UttarPradesh #pratapgarh @pratapgarhpol pic.twitter.com/KlXiEff2D1— 𝑨𝒃𝒉𝒊𝒔𝒉𝒆𝒌 𝑷𝒂𝒏𝒅𝒆𝒚 (@abhipandey7785) October 3, 2024
कर्मी डांसरों के साथ ठुमके
यह सब सब कुछ तहसील परिसर में हुआ, जहां एसडीएम स्वयं एक महिला अधिकारी है. देर रात तक चले कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. डांसरों के साथ राजस्वकर्मी ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. इसकी तहसील पर जोर-जोर से चर्चा है. वहीं लालगंज कोतवाल का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर उनके यहां से अनुमति नहीं ली गई थी.