US Elections: बराक ओबामा ने कमला हैरिस के नाम पर लगाई मुहर, पत्नी मिशेल ने भी किया समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Elections) में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस का उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है. शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और पार्टी के नेता बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन कर दिया है. ओबामा के खुले तौर से समर्थन के बाद अब रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हैरिस का मैदान में उतरना लगभग तय हो गया है.

Advertisement

बाइडेन कर चुके हैं चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

अमेरिका में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में खुद ही राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ से पीछे हट गए थे. अपना कदम पीछे खींचने के बाद बाइडेन ने कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया था. बाइडेन ने कहा है राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन करने के उनके फैसले का उद्देश्य देश को एकजुट करना और नई पीढ़ी को बागडोर सौंपना है.

बाइडेन ने बताया क्यों चुनावी दौड़ से हुए बाहर?

जो बाइडेन ने बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि उन्होंने अमेरिकी लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने 2024 के चुनाव प्रचार अभियान को समाप्त करने का निर्णय लिया. आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि कमान नई पीढ़ी को सौंपी जाए. यह हमारे देश को एकजुट करने का तरीका भी है. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति कार्यालय का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें अपने देश से ज्यादा प्यार है.

5 नवंबर को है चुनाव

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है. एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप जो कि ताबड़तोड़ सभा कर रहे हैं और डेमोक्रेटिक को चुनौती दे रहे हैं. गोलीकांड के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में इजाफा भी देखने को मिला है. अब अगर ट्रंप के आगे कमला हैरिस मैदान में उतरती हैं तो उनके लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है.

Advertisements