साल 2024 खत्म होने की कगार पर है. मजह 10 दिनों में नया साल दस्तक दे देगा. हर साल की तरह इस बार भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. बराक ओबामा दुनियाभर के कई फिल्मों को देखकर ही फिर लोगों को उसे देखने के लिए सजेस्ट करते हैं. इस बार की उनकी लिस्ट इंडिया के लिए काफी खास है, क्योंकि इस बार उनकी लिस्ट में पायल कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ का भी नाम शामिल है.
All We Imagine as Light पहले भी इंटरनेशनल लेवल पर काफी तारीफें इकट्ठा कर चुकी है. वहीं अब ये बराक ओबामा की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है. मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड ‘ग्रांड प्रिक्स’ भी मिला था. ये अवॉर्ड लगभग 70 सालों में पहली बार भारत की किसी फिल्म को मिला.
किन फिल्मों के नाम हैं शामिल ?
बराक ओबामा ने फिल्मों की लिस्ट ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “यहां कुछ फिल्में हैं, जिन्हें मैं इस साल देखने की सलाह दूंगा.” उन्होंने कुल 10 फिल्मों के नाम मेंशन किए हैं, जिनमें से केवल एक ही इंडियन फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ है. उन्होंने जिन बाकी फिल्मों के नाम लिखे वो हैं- ‘कॉन्क्लेव’, ‘द पियानो लेसन’, ‘द प्रॉमिस्ड लैंड’, ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’, ‘ड्यून: पार्ट टू’, ‘एनोरा’, ‘दीदी’, ‘शुगरकेन’, ‘ए कंप्लीट अननोन’.
Here are a few movies I’d recommend checking out this year. pic.twitter.com/UtdKmsNUE8
— Barack Obama (@BarackObama) December 20, 2024
गोल्डन ग्लोब के लिए भी नॉमिनेट
हाल ही में ये फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हुई है. ये फिल्म बेस्ट मोशन पिक्चर्स (नॉन इंग्लिश लैंग्वेज) केटेगरी में नॉमिनेट हुई है. साथ ही इसी फिल्म लिए पायल कपाड़िया भी बतौर बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनेटेड हैं. ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ को थॉमस हाकिम और जुलियन ग्राफ ने प्रोड्यूसर किया है. उन्होंने इस फिल्म को अपनी फ्रेंच कंपनी के बैनर तले प्रोड्यूस किया. इस फिल्म की हर तरफ काफी तारीफ की जा रही है.