बारां: युवा किसान की बड़ी उपलब्धि, राष्ट्रपति भवन से मिला ‘एट होम’ कार्यक्रम का न्योता

बारां: राजस्थान के बारां जिले के अंता तहसील के गांव दुगारी के रहने वाले युवा किसान हरी ओम नागर को 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होने वाले एट होम कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मिला है. 25 वर्षीय युवा किसान हरिओम नागर एग्रीकल्चर से एमएससी कर केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर तिलहन योजना से जुड़ उन्नत खेती कर रहे हैं.

नागर द्वारा इस योजना के तहत अपने खेत में सोयाबीन उत्पादन किया जा रहा है. हरिओम के पिता परशुराम भी किसान उत्पादक संघ रिच रिटर्न के अध्यक्ष हैं और अंता क्षेत्र के किसानों की प्रगति के लिए लगातार कार्य करते रहते हैं. हरिओम भी किसान उत्पादक संघ में सक्रिय रूप से जुड़कर किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हैं.

राष्ट्रपति भवन से आए इस बुलावे के बाद हरिओम और उनका परिवार बेहद खुश है. इस छोटी सी उम्र में हरिओम ने शिक्षा के बाद नौकरी की तलाश न करके भारत सरकार के योजना से जुड़कर कृषि को ही अपना व्यवसाय चुना है. कृषि विभाग बारां द्वारा समय-समय पर आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के माध्यम से हरिओम को नई-नई कृषि योजनाओं, उन्नत बीजों, जैविक विधियों तथा तकनीकी संसाधनों की जानकारी दी गई, जिनका उपयोग उन्होंने अपने खेतों में सफलता के साथ किया.

इससे न केवल उनकी उपज में वृद्धि हुई, बल्कि क्षेत्र के अन्य किसानों और हजारों युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है. राष्ट्रपति भवन से आए इस निमंत्रण पत्र को देने के लिए आज बारां डाक विभाग की ओर से डाक निरीक्षक डाक मनीष जैन अपनी टीम के साथ दुगारी पहुंचे, उन्होंने बारां डाक विभाग को आज ही प्राप्त हुए इस आमंत्रण पत्र को हरिओम नागर को सौंपा. आमंत्रण पत्र मिलने के बाद हरि ओम और उनके परिजनों समेत उनके गांव के लोग बेहद खुश है.

Advertisements
Advertisement