बारां: शहर में नगर परिषद ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कोटा रोड स्थित विवेकानंद सर्किल के सामने एक तीन मंजिला अवैध भवन को सीज कर दिया. खास बात यह रही कि इसी भवन में आज सुबह एक बैंक शाखा की ओपनिंग थी, जिसे दोपहर बाद नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर खाली करवाया और भवन को सीज कर दिया.
नगर परिषद एक्सईएन भुवनेश मीना व जेईएन मानसिंह मीना के नेतृत्व में पहुंची टीम ने भारी विरोध और हंगामे के बावजूद कार्रवाई को अंजाम दिया. भवन मालिक द्वारा विरोध किया गया और मौके पर हंगामा भी हुआ, जिसे देखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा तीन अलग-अलग भूखंडों पर निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन भवन मालिक ने स्वीकृत नक्शे की अवहेलना कर न केवल बेसमेंट का निर्माण किया, बल्कि तीनों भूखंडों के बीच से गुजरने वाले सार्वजनिक रास्ते पर भी निर्माण कर अवैध रूप से एक तीन मंजिला भवन खड़ा कर दिया। यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन था.
नगर परिषद ने इसे गंभीर मामला मानते हुए तत्काल प्रभाव से भवन को सीज कर दिया. इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है और नगर परिषद ने साफ संकेत दिया है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.