बारां: बोलेरो कार सवार ने आधा दर्जन लोगों को फिल्मी स्टाइल में तेज दौड़ाते हुए आधा दर्जन लोगों को मारी टक्कर. शहर के मेल खेड़ी रोड पर शनिवार दोपहर को एक बोलेरो कार चालक ने तेज गति से कार चलाते हुए रास्ते में चल रहे आधा दर्जन लोगों को फिल्मी स्टाइल में टक्कर मार दी. साथ ही सड़क पर खड़ी गाय को भी टक्कर मारते हुए निकल गया. मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक नशे में था. एक के बाद एक बाइक सवार व साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप के पास स्थित एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर अपनी गाड़ी का काम करा रही एक बालिका सहित वहां खड़ी गाड़ियों को भी कुचल दिया.
वहीं अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना में हंसराज खटीक निवासी मेलखेड़ी,आशिक हुसैन, अशरफ, शाहिद निवासी श्रमिक कॉलोनी बारां व माया महावत निवासी रायथल घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है वहीं एक घायल को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है. जिनका उपचार जारी है.
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि मेल खेड़ी की ओर से आ रहे बोलोरो चालक ने स्पीड से बोलेरो को चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी. कार को जप्त कर लिया गया है.आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.