बारां: विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरू के विधायक राधेश्याम बेरवा ने मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 5 स्थित शिव कॉलोनी, नटराज नगर एवं अग्रसेन नगर का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पानी की कमी, स्वच्छता संबंधी दिक्कतों और अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर अपनी शिकायतें विधायक के समक्ष रखीं.
निरीक्षण के समय जल आपूर्ति विभाग के अयन व जयन अधिकारी भी मौजूद रहे.विधायक बेरवा ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरन्त और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि “पेयजल हर नागरिक का मूल अधिकार है, इसलिए किसी भी हाल में इस समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और मैं स्वयं इसकी प्रगति पर नज़र रखूंगा.”
विधायक के दौरे से स्थानीय नागरिकों में राहत और उम्मीद की भावना देखने को मिली.