बारां : सांप के काटने से मां-बेटा-बेटी की मौत, महोदरा गांव में छाया मातम 

बारां: शाहाबाद अल सुबह महोदरा गांव में एक ही बिस्तर पर सो रही मां, बेटी और बेटे को सांप ने काट लिया. घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में मां पिंकी, बेटा प्रिंस और बेटी नेहा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार विवाहित पिंकी राखी का त्योहार मनाने अपने मायके आई थी. घर में बेटी के आने से खुशी का माहौल था, लेकिन सुबह होते ही वह मातम में बदल गया. परिजनों ने तत्काल तीनों को सीएचसी केलवाड़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव में इस हादसे से गम का माहौल है थानाधिकारी मानसिंह ने बताया कि पिंकी के परिजन सांप का फोटो भी लेकर आए थे, जिसे चिकित्सकों को दिखाया है. चिकित्सकों ने इस साइलेंट किलर कॉमन क्रेट स्नेक बताया है.

चिकित्सकों ने यह भी कहा है कि इस सांप के काटने का पता भी नहीं चलता है. जिस तरह से मच्छर बाइट करता है, वैसे ही ये स्नेक बाइट करता है. परिजनों का कहना है कि सांप ने बच्चे की उंगली और बच्ची के पैर पर काटा है, जबकि पिंकी के शारीर के किस अंग में सांप ने काटा है, यह पता नहीं चल पाया है.

पिंकी चंदेल राखी के पहले अपने पिता राम सिंह के घर महोदरा गांव आई थी. उसके साथ 7 वर्षीय बच्चा और 5 वर्षीय बेटी भी साथ थी. पिंकी ने अच्छे से राखी का त्योहार मनाया और वापस जाने वाली थी, लेकिन बच्चों ने ननिहाल में रुकने की जिद की और परिजनों ने भी उसे समझाकर रोक लिया, जिसके चलते वो रुक गई थी. इसके बाद यह घटना हुई है. वहीं, किशनगंज विधायक ललित मीणा ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि समरानियां क्षेत्र के महोदरा गांव में रात को सर्पदंश की घटना में मां, बेटी और बेटे की मौत अत्यंत दुखद है.

Advertisements