बारां: कवरेज के दौरान पत्रकारों से रोडवेज के कर्मचारियों की अभद्रता, कवरेज करने से रोका

बारां: बस स्टैंड पर रक्षाबंधन पर्व के तहत बढ़े यात्री भार पर कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ रोडवेज के कर्मचारियों ने की अभद्रता. रोडवेज बस सेवा ने पर्याप्त बस की व्यवस्था नहीं कराई जिससे व्यवस्था बिगड़ गई. एक ही बस में सौ से 200 यात्री भर कर यात्रा कराई जा रही थी, रोडवेज की प्राइवेट बसो में यात्री जान जोखिम में डाल कर बस की छतों में चढ़ कर यात्रा करने को मजबूर है, तो वहीं महिलाओं को भारी जोखिम उठाकर यात्रा करनी पड़ रही है.

वहीं कुछ यात्रियों ने बताया कि कुछ व्यक्ति यात्रियों को रोडवेज वर्कशॉप में ले जाकर अधिक राशि लेकर सवारियों को बैठा रहे थे, जैसे ही इस बात का पता पत्रकारों को लगा तो पोल खुलने के डर पत्रकारों को दबाने के लिए कर्मचारीयो ने की अभद्रता. पत्रकारों ने कर्मचारियों के खिलाफ रोडवेज प्रबंधक से जांच कराने की मांग की है.

वहीं इस घटना का पता पत्रकारों को लगा तो सभी पत्रकार संगठन ने इस बात की घोर निंदा करते हुए आगे इस प्रकार के कृत्य न हो इसको लेकर ज़िला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने की बात कही है. ताकि भविष्य में पत्रकारों को कवरेज करते समय इस प्रकार की चुनौतियों का सामना न करना पड़े. इस प्रकरण में जो भी दोषी है. उन पर उचित कार्रवाई हो इसके लिए प्रेस क्लब बारां व अन्य सगठन मिल कर देंगे ज्ञापन.

Advertisements