बारां: शहीद राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय, बारां में तैनात चिकित्सक डॉ. मधु मीणा पर एक महिला मरीज ने इलाज से इनकार और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित गर्भवती रीना गौतम ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, जिला कलेक्टर, सीएमएचओ बारां सहित प्रमुख समाचार पत्रों को गुरुवार को शिकायत प्रतिलिपि भेजकर डॉ. मधु मीणा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बारां शहर की शिवाजी नगर निवासी रीना गौतम ने बताया कि 24 जुलाई 2025 की दोपहर करीब 1:40 बजे जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, तब उनके पति उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मधु मीणा से इलाज कराने का अनुरोध किया गया, लेकिन डॉ. मधु मीणा ने इलाज करने से इनकार कर दिया.
पीड़ित के अनुसार, डॉक्टर ने कहा कि चूंकि वह पहले से “मीनू कटियाल” नामक डॉक्टर के पास इलाज करवा रही थीं, इसलिए वही इलाज करवाएं. महिला का आरोप है कि उनकी तबीयत बेहद खराब थी, फिर भी डॉक्टर ने न केवल इलाज से इनकार किया, बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया.
गर्भवती महिला रीना ने बताया कि उनके पति और अन्य मौजूद डॉक्टरों ने भी डॉ. मधु मीणा से निवेदन किया, लेकिन उन्होंने न तो रीना गौतम को देखा और न ही कोई प्राथमिक उपचार दिया. महिला का यह भी दावा है कि पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है और अस्पताल के सीसीटीवी में भी पूरा घटनाक्रम कैद है.