बारां: शहर के कोटा रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस इलाके में युवक की पहचान के प्रयास कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
हादसा शुक्रवार सुबह कोटा रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर हुआ. युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, जिससे शिनाख्त में दिक्कत आ रही है. कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास और हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
Advertisements