बारबाडोस ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा, कोविड महामारी में नेतृत्व के लिए मिला पुरस्कार..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और मूल्यवान सहायता के सम्मान में प्रतिष्ठित ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया.

Advertisement

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह अवॉर्ड पुरस्कार दोनों देशों भारत और बारबाडोस के बीच स्थायी दोस्ती का प्रतीक है. पुरस्कार की घोषणा बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने 20 नवंबर, 2024 को जॉर्जटाउन, गुयाना में दूसरे भारत-कैरिकॉम नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान की थी.

भारत और बारबाडोस के बीच दोस्ती का प्रतीक

बयान में कहा गया, यह सम्मान भारत और बारबाडोस के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों और खासकर संकट के समय में सहयोग एवं विकास के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

बयान में कहा गया कि 1966 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से भारत और बारबाडोस ने निरंतर जुड़ाव और विकास पहलों की विशेषता वाली एक मजबूत साझेदारी को बढ़ावा दिया है.

जानें, पुरस्कार ग्रहण करने के बाद क्या बोले मार्गेरिटा

प्रधानमंत्री की ओर से पुरस्कार प्राप्त करते हुए, मार्गेरिटा ने मान्यता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व करना और उनकी ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वीकार करना एक बड़ा सम्मान है.

बयान में मार्गेरिटा के हवाले से कहा गया है कि यह मान्यता भारत और बारबाडोस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ सहयोग और विकास के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, खासकर संकट के समय में.

बयान में कहा गया है कि 1966 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, भारत और बारबाडोस ने निरंतर जुड़ाव और विकास पहलों की विशेषता वाली एक मजबूत साझेदारी को बढ़ावा दिया है.

कई देशों से पीएम मोदी को मिल चुके हैं पुरस्कार

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान-किंग अब्दुल अजीज सैश, अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान-अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार, फिलिस्तीन का ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन पुरस्कार, संयुक्त अरब अमीरात का आर्डर ऑफ जायद, रूस का द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल सम्मान, मालदीव के निशान इज्जुद्दीन, बहरीन के द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां अवॉर्ड और अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट आर्म्ड फोर्सेस अवार्ड, लीजन ऑफ मेरिट से भी सम्मानित किया गया है.

पीएम मोदी को फ्रांस का ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर, भूटान के सर्वोच्च सम्मान, ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो, पलाऊ के एबाकल अवॉर्ड, फिजी के कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी पुरस्कार, और पापुआ न्यू गिनी के ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू, मिस्र के ऑर्डर ऑफ नाइल, फ्रांस ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर और ग्रीस ने द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर प्रदान किया गया है.

Advertisements