जयपुर के चित्रकूट इलाके में एक सप्ताह पहले रिटायर्ड बुजुर्ग टीचर को घसीटकर मंगलसूत्र तोड़ने वाले बदमाशों को पुलिस मंगलवार को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची. पुलिस ने तीनों बदमाशों को नंगे पैर और कम कपड़ों में इलाके की सड़कों पर घुमाया. इस दौरान लाउड स्पीकर पर अनाउंस किया गया- सावधान, सावधान, सावधान. ये तीनों बदमाश महिलाओं की चेन तोड़ने के आरोपी हैं. पावर बाइक रखते हैं और अकेली महिला चेन पहनी हुई हो तो उसकी चेन को निशाना बनाते हैं.
पुलिस का कहना है कि इन तीनों बदमाशों को नंगे पैर और कम कपड़ों में इसलिए घुमाया गया, जिससे एक मैसेज जाए कि अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस का यहीं रुख रहने वाला है. बदमाशों के साथ पुलिस का ऐसा रुख देख लोगों ने चित्रकूट थाना की सीआई कविता शर्मा की जमकर तारीफ की.
गली में घूमते समय बदमाशों ने लूटा था मंगलसूत्र
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- 25 दिसंबर को चित्रकूट थाने में मीरा देवी (60) पत्नी पूरणमल ने रिपोर्ट दी थी. उन्होंने बताया- मैं ई ब्लॉक में दोपहर 12:48 बजे अपनी दोहिती को लेकर घूम रही थी. इस दौरान दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. एक बदमाश ने उन पर पीछे से हमला कर दिया और मंगलसूत्र छीनने लगा.
उन्होंने हिम्मत दिखाकर आरोपी से मंगलसूत्र छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान वह सड़क पर गिर गई. इसके बाद बदमाश उनको घसीटते हुए ले गया और फिर मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया. सड़क पर घसीटने से उनके कोहनी और घुटने पर चोट लगी, जबकि गले से मंगलसूत्र छीनने के दौरान गले पर भी गहरा घाव हो गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए सीनियर अधिकारियों को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया.