Uttar Pradesh: बरेली शहर के व्यस्ततम कुतुबखाना बाजार की मनिहारों वाली गली में शनिवार को एक जर्जर दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान मलबे में दब गया।
कुतुबखाना बाजार की मनिहारों वाली गली में दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिरने के बाद की स्थति
घटना के समय बाजार में भीड़भाड़ थी, जैसे ही इमारत गिरनी शुरू हुई, आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सब कुछ चंद सेकेंड में हुआ और पूरी इमारत देखते ही देखते धराशायी हो गई.
बताया जा रहा है कि, यह इमारत करीब 100 साल पुरानी थी और काफी समय से जर्जर हालत में थी। इसका मालिक खुर्शीद नाम का एक स्थानीय व्यापारी है। इमारत में व्यापारियों ने अपना गोदाम बना रखा था, जिसमें लाखों रुपये का माल रखा हुआ था। हादसे में एक नारियल का ठेला और एक मोटरसाइकिल भी मलबे में दब गए.
पुलिस और स्थानीय लोग जुटे राहत-बचाव में
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है.
इस हादसे ने एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर इमारत को पहले ही चिन्हित कर गिराने की जरूरत थी, जिससे बड़ा हादसा टाला जा सकता था.