बरेली : चलती ट्रेन से गिरा 21 साल का युवक, जिला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

बरेली : पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर लौट रहे एक युवक की चलती ट्रेन से गिरने के कारण हालत गंभीर हो गई. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, जिला हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कपसिया निवासी 21 वर्षीय सूरज पुत्र कैलाश चंद अपने दोस्त विशांत राघव और गांव के अन्य लोगों कविता और हरिओम समेत लगभग आठ लोगों के साथ पूर्णागिरि देवी मां के दर्शन के लिए गए थे. दर्शन करने के बाद शनिवार शाम को सभी वापस घर लौट रहे थे.

 

रात के समय बरेली सिटी रेलवे स्टेशन से सूरज और उसके साथी रात एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए. बताया जा रहा है कि सूरज ट्रेन के गेट के पास बैठा हुआ था. रामगंगा पुल पार करने के कुछ समय बाद अचानक संतुलन बिगड़ने से सूरज चलती ट्रेन से नीचे गिर गया.

 

ट्रेन में उसके पास बैठे एक अन्य युवक ने देखा कि कोई व्यक्ति गिरा है. जब सूरज के दोस्त विशांत राघव ने जाकर देखा तो पता चला कि गिरने वाला युवक सूरज ही था. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सूरज को भमोरा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया.

 

चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल सूरज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जानकारी सूरज के परिजनों को भी दे दी है.

Advertisements