बरेली: ई रिक्शा चोरी के मामले में दो पक्ष आपस मे भी भीड़ गए एक पक्ष के दबंग ने दूसरे पक्ष के युवक को गोली मार दी, और मौके से फरार हो गया गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची और आरोपी दबंग की तलाश शुरू की दी है.
थाना किला क्षेत्र के किला छावनी इलाके क्षेत्र मे जानकारी के अनुसार ई रिक्शा चोरी को लेकर दो पक्षों में पहले बहस हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए झगड़े में बदल गई, इस दौरान दबंग ने तमंचा निकालकर दूसरे पक्ष के युवक पर गोली चला दी गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, आरोपी की पहचान कर ली गई है, और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दविश दे रही है. वहीं घायल युवक की तलाश फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.