बरेली : मंदिर के पुजारी से शराब के नशे मे युवक ने की मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई

बरेली : शिव मंदिर में एक युवक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव का ही युवक सचिन पुत्र राजपाल शराब के नशे में मंदिर पहुंचा और उनसे पूजा करने को मना करने लगा विरोध करने पर युवक ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी फिर बाद मे मारपीट पर उतर आया उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है. प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जॉच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

थाना आंवला क्षेत्र के गांव महमूदपुर मे अनिल शर्मा शिव मंदिर के पुजारी है वो रोज की तरह रविवार की शाम 7:30 बजे मंदिर मे पूजा कर रहे थे तभी गांव का ही रहने वाला सचिन शराब पीकर मंदिर पहुंचा और अनिल शर्मा से पूजा करने से मना करने लगा,जब पुजारी ने उसे समझाने की कोशिश की तो मामला और बढ़ गया और आरोपी युवक अनिल शर्मा के साथ गाली गलौज करने लगा आरोप है कि कुछ ही देर में सचिन के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी पुजारी के साथ मारपीट की सचिन ने मंदिर का सामान और धार्मिक किताबों को उठाकर फेंक दिया ।पुजारी का आरोप है कि जाते-जाते सचिन ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर मंदिर में पूजा करने आए तो अंजाम बुरा होगा.

 

घटना के बाद पुजारी अनिल शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ़ लाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisements