बरेली: सड़क हादसे में घायल हुई युवती की इलाज के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बरेली होली मिलन के लिए पीलीभीत गई एक युवती की लौटते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

थाना नवाबगंज क्षेत्र के भोर नगला गांव निवासी आशा होली के अवसर पर अपने रिश्तेदार से होली मिलने पीलीभीत गई थी ।मंगलवार शाम वह एक मित्र के साथ घर लौट रही थी जब वो हाईवे पर पहुंची तो अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंची नवाबगंज थाना पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया, घायल युवती की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है, युवती की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements