बरेली: भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, महिला सहित तीन बच्चे मलबे में दबे, हालत गंभीर

 

Advertisement

 

बरेली : बीती रात कच्चा मकान गिरने से एक महिला और तीन बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों ने मालवे में दबे लोगों को बाहर निकाल और पुलिस को सूचना मिली दी सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चारो घायलो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

 

थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव रोहिली में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ. जब एक कच्चा मकान अचानक गिर गया. हादसे में तीस वर्षीय लीलावती और उनके तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों में बारह वर्षीय प्रेमवती आठ वर्षीय शोभित और छह वर्षीय वंश शामिल है.

जानकारी के अनुसार लीलावती का कच्चा मकान अचानक गिर गया जिसमें घर में मौजूद सभी लोग मालवे में दब गए घटना की सूचना मिलते ही ग्राम वासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मलबे से बाहर निकाला पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि लीलावती और उनके तीनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर के अनुसार उनकी जान को खतरा बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार कच्चे मकान की हालत बहुत खस्ता थी इसकी वजह से दुर्घटना हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements