बरेली : शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं व्यक्ति को ई रिक्शा ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

बरेली के बहेड़ी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति की ई रिक्शा की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गया वही इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

थाना बहेड़ी क्षेत्र के शेरगढ़ चौराहे पर रविवार के शाम सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत्यु की पहचान 56 वर्षीय घनश्याम पुत्र शिव कुमार निवासी कस्बा सैंथल के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार घनश्याम एक शादी में शामिल होने जा रहे थे तभी अचानक अनियंत्रित ई रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी.

टक्कर लगने से घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए ई रिक्शा चालक घायल को अस्पताल ले गया और घायल को छोड़कर चुपचाप भाग निकला. डॉक्टर ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बहेड़ी थाना अध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि ई रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements