बरेली : थाना मीरगंज पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 260 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के नेतृत्व में मीरगंज क्षेत्र में अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुगई मनकरा तिराहा के पास से सलीम पुत्र आसिक अली, निवासी ग्राम खनागौटिया, थाना सीबीगंज को गिरफ्तार किया.
सलीम की तलाशी के दौरान उसके पास से 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह स्मैक उसने प्रेमपाल पुत्र रमई, निवासी ग्राम गुलडिया मीरगंज से खरीदी थी. पुलिस के अनुसार, प्रेमपाल पहले भी नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त रहा है और जेल भी जा चुका है. सलीम ने बताया कि वह इस स्मैक को अपने क्षेत्र में बेचने की योजना बना रहा था. पुलिस ने सलीम के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अभियान के तहत ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.