उत्तर प्रदेश: बरेली कैंट थाना क्षेत्र के कधारपुर गांव में उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालय में बड़ा हादसा हो गया, अचानक पेड़ की मोटी टहनी गिर गई. इसकी चपेट में आकर 12 से अधिक छात्र घायल हो गए, तीन बच्चों को अधिक चोट लगने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गर्मी अधिक होने के चलते बच्चों को पेड़ की छांव में बैठकर पढ़ाया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे.
शुक्रवार की दोपहर गर्मी अधिक होने से कक्षा 7वीं के बच्चों को स्कूल परिसर में लगे पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाया जा रहा था, तभी अचानक पेड़ की मोटी टहनी बच्चों के ऊपर गिर गई. चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे, शिक्षकों के साथ मिलकर टहनी हटाई और बच्चों को बचाया. शिक्षकों ने तुरंत बच्चों के पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा, जहां तीन बच्चों के अधिक चोट लगने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अधिक गर्मी होने के चलते एक अध्यापिका 7वीं क्लास के बच्चों को पेड़ के नीचे पड़ा रही थी, तभी पेड़ का एक हिस्सा अचानक टूट करके दिया. जिसमें कुछ बच्चे घायल हो गए, जानकारी में आया है कि पेड़ के ऊपर बंदर उछल कूद कर रहे थे. जिसके चलते पेड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया. तीन बच्चों का अधिक चोट आई है, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी बच्चों के मामूली चोट आई है.