Vayam Bharat

बरेली: बहन के घर जा रही बाइक सवार महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

बरेली : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर मार दी जिसमे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, शहर में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 50 वर्षीय महिला की जान चली गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, ट्रक और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है.

Advertisement

थाना भोजीपुरा क्षेत्र के कमुआ मोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया.जिसमें एक महिला की जान चली गई रमैयापुर निवासी पचास वर्षीय देवेंद्र देवी पत्नी गंगाराम अपने फूफा मिश्रीलाल के साथ बाइक से भूता क्षेत्र के रीछा गांव में अपनी बहन प्रीति के घर जा रही थी.

रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक में उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें हादसे में देवेंद्र देवी सड़क पर गिर गई और गंभीर चोट लग गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहे मिश्रीलाल ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रक चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया.मृतका के बेटे वीर सिंह ने बताया कि उसकी मां का अचानक चले जाना परिवार के लिए गहरा आहत है वो बाइक से मौसी के घर जा रही थी तभी रास्ते में ही उनकी हादसे में मौत हो गई.

Advertisements