बरेली: तमाम दिनों से विकास खण्ड के चक्कर लगा रही ग्राम सचिवालय की सफाई करने वाली महिला को आठ माह से मानदेय नहीं मिल सका है, जिसको लेकर महिला ने बीडीओ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
महिला ने गुरूवार को मीरगंज विकास खण्ड कार्यालय पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी से मानदेय दिलाये जाने की गुहार लगाई है, इस मामले में जांच उपरांत कार्यवाही किए जाने हेतु बीडीओ ने एडीओ आईएसवी को निर्देशित किया है.
गांव परौरा निवासी ओमवती पत्नी स्वर्गीय मोहब्बत ने खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह गांव परौरा में संचालित देव स्वयं सहायता समूह की सदस्या है और विगत समय से वह गांव के ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ सफाई का कार्य अनवरत रूप से कर रही है, उसने कहा है कि, वह विधवा है, और उसे विगत 08 माह से मानदेय हांसिल नहीं हो सका है, और वह अपना मानदेय पाने हेतु विगत समय में भी प्रार्थना पत्र बीडीओ को दे चुकी है. महिला ने जल्द मानदेय दिलाये जाने की गुहार लगाई है, उधर खण्ड विकास अधिकारी भगवान दास ने बताया कि महिला ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था. जिसे जांच उपरांत कार्यवाही हेतु एडीओ आईएसवी को सौंप दिया गया है, और जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.