बरेली : घर पर काम कर रही महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

बरेली :  जिले में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक महिला इंद्रा जोहरी निवासी चाहवाई घर के स्टोर में साफ सफाई का काम कर रही थी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई उसके बाद परिजन ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला के बेटे ने बताया कि उनकी मां आज स्टोर में साफ सफाई कर रही थी. अचानक वह बेहोश हो गई इसके बाद वह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में एडमिट कर लिया. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रेम नगर पुलिस ने बताया कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के मुताबिक इंदिरा के पति सुधीर सक्सेना की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है उनका एक बेटा भी है.

Advertisements