बरेली : सड़क पार कर रहे युवक की ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. बुधवार शाम को लगभग 4:30 बजे जैन मंदिर के ठीक सामने ट्रक ने पैदल रोड क्रॉस कर रहे युवक के ऊपर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई लोगों ने काफी देर तक सड़क पर शव रखकर जाम लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
रामनगर कस्बा निवासी हिरदेश पुत्र हाकिम सिंह यादव बच्चों को मूंगफली लेने के लिए बुधवार शाम को रोड पर कर रहा था. तभी शाहबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को साइड मार दी. जिससे युवक ट्रक के नीचे आ गया उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया युवक की मौत के बाद लोगों ने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया मृतक के पिता के आने के बाद लोगो ने शव को रोड से हटाया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जल्द ही चालक को पकड़ने की बात कही.
राहगीरों ने बताया कि जैन मंदिर के सामने युवक रोड पर कर रहा था तभी तेज रफ्तार सामने से आ रहे ट्रक ने उसको टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद लोगों ने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया परिजनों के आने के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की दो बेटियां थी जिसमें एक बेटी की पहले मौत हो चुकी थी अब उसकी एक तीन ववर्ष की बेटी है, मृतक हाकिम सिंह का मृतक इकलौता बेटा था जिसकी मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. इकलौते चिराग के बुझने से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही ट्रक चालक को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा.