बरेली: युवक ने अपने पिता और भाई को कार से कुचला, एक लाख रुपए नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम

उत्तर प्रदेश: बरेली से रिश्तों का कत्ल करने का मामला सामने आया है, जहां फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने पिता और सौतेले भाई की कार से कुचलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक एक लाख रुपए नहीं मिलने से बौखलाया हुआ था, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। घर में दो मौतें होने से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

Advertisement

पूरा मामला थाना फरीदपुर के नाद अलगनी गांव का है, जहां रहने वाले नन्हे खान ने दो शादियां की थी मंगलवार दोपहर वह अपने बड़े बेटे मिस्रयार खान के साथ बाइक से आ रहे थे। इस बीच उनकी दूसरी पत्नी का बेटा मकसूद भी आ धमका दोनों के बीच पैसों को लेकर कहा सुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई की मकसूद ने अपनी इको कार अपने पिता और सौतेले भाई पर चढ़ा दी। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। इलाके में हुई घटना से लोगों में दहशत फैल गई, किसी को उम्मीद नहीं थी कि सौतेला बेटा अपने भाई और पिता की इस तरह हत्या भी कर सकता है।

Advertisements