Vayam Bharat

बरेली: ड्यूटी से लौटते वक़्त युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

बरेली : उत्तराखंड से ड्यूटी करके घर आ रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी ,हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,राहगीरों ने बाइक सवार को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेज परिजनों को हादसे की सूचना दी.मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा मृतक की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है.

Advertisement

 

थाना नवाबगंज के गरगईया गांव के पास बने धर्म कांटे के पास बुधवार की रात उत्तराखंड के सितारगंज से ड्यूटी करके आ रहे बाइक सवार राजीव निवासी गांव ज्योरा मकरंदपुर की बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी ,हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया , ट्रक चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया.

राहिगीरो ने घायल युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

मृतक के परिवार वालो ने बताया कि राजीव की पत्नी की तीन साल पहले डेंगू के चलते मौत हो गई थी ,उसकी मां की भी कैंसर से मौत हो चुकी है ,वो उत्तराखंड के सितारगंज में नौकरी करता था। नौकरी करने के बाद वो घर वापस आ रहा था तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

Advertisements