बरेली : दिल्ली जाने को निकला युवक अस्पताल में लड़ रहा ज़िंदगी मौत की लड़ाई, जाने क्या है मामला

बरेली : भमोरा थाना क्षेत्र से एक सनसनी केस मामला सामने आया है. जहां एक युवक को धोखे से शराब पिलाकर जहर देने की साजिश की गई है. पीड़ित युवक रजनीश कुमार जो की बदायूं जिले के गांव का रहने वाला है. इस समय निजी अस्पताल बरेली में गंभीर हालत में भर्ती है. उसके पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाना भमोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

 

पीड़ित के पिता के अनुसार एक मार्च की शाम सात बजे रजनीश कुमार घर से दिल्ली जाने की बात कह कर निकाला था लेकिन दो मार्च की सुबह ग्यारह बजे अचानक उसके परिजन को फोन पर सूचना मिली कि वह बरेली के अस्पताल भर्ती है. जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रजनीश बेहोसी की हालत में पड़ा था और उसकी हालत बेहद नाजुक थी. जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट एंबुलेंस चलाक विपिन कुमार उसे अस्पताल लेकर आया था लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उसके साथ एक और युवक था जो अस्पताल पहुंचते ही वहां से भाग निकला इससे मामला और भी संदिग्ध हो गया. जाँच में पता चला कि ऑटो चालक आकाश निवासी ग्राम भरताना थाना भमोरा ने रजनीश को अपने ऑटो में बैठकर आंवला के पुरैना चौराहे से देवचरा चौराहे तक पहुंचाया. वहीं उसको जबरदस्ती शराब पिलाई गई जिसमे आशंका है कि कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था इसके बाद रजनीश की हालत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल भर्ती करना पड़ा.

पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है और आरोपी ऑटो चालक सहित संदिग्ध लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements