बरेली : वृद्धावस्था पेंशन के गलत सत्यापन पर होगी कार्यवाही, पात्र लाभार्थियों को पेंशन का मिलेगा लाभ

बरेली : वृद्धावस्था पेंशन मे पारदर्शिता बरतने के लिए भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. शासन स्तर से समाज कल्याण विभाग को आगाह किया गया है यदि किसी को मृत दिखाकर पेंशन रोकी गई तो सीधे निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है. शासन की सख़्ती के बाद विभागीय अफसर और कर्मचारियों में खलबली है सत्यापन में धरातल स्तर पर जांच कर अपात्रों के नाम हटाकर नए आवेदकों को लाभान्वित करने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

 

समाज कल्याण विभाग के माध्यम से करीब सत्तर हजार बुजुर्ग को एक हजार रुपए महीने के हिसाब से चार तिमाही पेंशन राशि लाभार्थी खाते में भेजी जा रही है. शासन को भेजी गई शिकायत के बाद पेंशन लाभान्वित का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है जिन लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है. सत्यापन में उनका नाम सूची से अलग किया जा रहा है करीब दो हजार से ज्यादा ऐसे नाम अलग किए जाने हैं.

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि भौतिक सत्यापन में अपात्रों के नाम सूची से हटाकर नए पात्र लाभार्थियों को शामिल कर पेंशन का लाभ दिए जाने की तैयारी की जा रही है.

Advertisements