उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक लोडर ड्राइवर की एक शख्स ने फावड़े से वार कर हत्या कर दी. वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि मृतक ने आरोपी को बीड़ी देने से मना कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
दरअसल, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उड़ला जागीर गांव के रहने वाले 53 साल के अब्दुल हामिद ठिरिया निजावत खां में जावेद खान की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से लोडर पर रेत-बजरी ढ़ोने का काम करते थे. सोमवार देर रात वह अपने बेटे नदीम के साथ किसी ग्राहक के घर पर रेत डालकर लौटे थे. दुकान पर पैसे देने के लिए नदीम अंदर गया और अब्दुल हामिद बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे.
बीड़ी देने से कर दिया था इनकार
इसी दौरान ठिरिया निजावत खां का रहने वाला युवक शहरोज वहां पहुंचा. उसने अब्दुल हामिद से बीड़ी मांगी. हामिद ने इनकार कर दिया तो शहरोज गाली-गलौज पर उतर आया. देखते ही देखते उसने लोडर में रखा फावड़ा उठाया और अब्दुल हामिद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसने हामिद के सिर और सीने पर फावड़े से वार किया और उन्हें काट डाला. इस हमले से हामिद गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर नदीम और जावेद खान बाहर दौड़े. दोनों ने घायल हामिद को तुरंत नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. कैंट पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. इसके बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज में साफ दिखा कि कैसे हामिद पर आरोपी ने ताबड़तोड़ हमले किए. इसके बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया. कैंट थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी शहरोज नशे का आदी है. वह अविवाहित है. घटना के पीछे किसी भी तरह की पुरानी रंजिश से इनकार किया गया है. मृतक की पत्नी शाहजहां ने भी बयान दिया कि सिर्फ बीड़ी न देने की बात पर ही यह खौफनाक हत्या हुई है.
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हामिद की पत्नी का और परिजन का उनकी मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या की धारा में केस दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.