बरेली: सीबीगंज थाना क्षेत्र के बाड़िया गांव में एक मुस्लिम युवती की आत्महत्या मामले में एआइएमआइएम ने मोर्चा संभाल लिया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मामले में एक कथित झोलाछाप डॉक्टर पर युवती की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है.
परिजनों के अनुसार, मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार की प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली से फोन पर बात कराई. शौकत अली ने परिवार को पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने अपनी टीम को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं.
एआईएमआईएम का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को डीआईजी और एसएसपी से मिलकर आरोपी गिरफ्तारी की मांग करेगा. प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद असलम, महानगर अध्यक्ष अन्ने अंसारी सकलैनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.