Uttar Pradesh: बरेली जिले से एक मामला सामने आया है, जहां मां के साथ सो रहा आठ महीने का बच्चा सुबह गायब हो गया, सुबह जैसे ही मां ने अपने बच्चे को पास नहीं पाया तो हड़कंप मच गया, मां ने घर सहित पूरे गांव में अपने बच्चे को ढूंढना चाहा पर उसका बेटा नहीं मिला सूचना पर पहुंची. पुलिस बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रही है लोगो का कहना है कि, गांव से दूर जंगल में घर बनने होने के कारण जानवर भी बच्चे को ले जा सकता है.
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचोली गांव में कापड़िया (हरगोला,)बिरादरी के लोग गांव के लास्ट में रहते है उन्हीं में रवि का परिवार रहता है, रात रवि की पत्नी मीना अपने 8 महा के बच्चे के साथ सो रही सुबह 5 बजे जब उन्होंने देखा तो बच्चा गायब था,बच्चा गायब होने की खबर से गांव में हड़कंप मच गए गांव रवि और गांव के लोगों ने इधर उधर काफी तलाश किया बच्चा नहीं मिला. मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर पुलिस जांच में जुट गई,बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बच्चे की मां मीना ने बताया कि कल रात ग्यारह बजे अपने आठ महीने के बेटे हिमांशु को अपने पास लेकर सोई थी सुबह जब वो जागी तो इसका बेटा पास मे नही था उसने अपने घर के आसपास बेटे को ढूढने की बहुत कोशिश की पर वो कही नही मिला जिसके बाद वो पूरे गांव में अपने बेटे की तलाश करने के लिए गई पर उसको सफलता नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने डायल 112 को मामले की सूचना दी ,मां का कहना है कि, उसका बेटा घुटनों के बल चल लेता है उसके बच्चे को कौन ले गया नही पता बच्चे को याद कर करके वो बार-बार दहाड़े मारकर रो रही थी. उसने बताया कि वो लोग बहुत गरीब है गन्ना छिलकर वो अपना परिवार चलाते है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस भी बच्चे को बरामद करने की बहुत कोशिश करती रही पर पुलिस को भी सफलता नहीं मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें मीना का घर गांव से कुछ दूरी पर जंगल के आसपास बना हुआ है ,उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है घर के बाहर दरवाजा भी नहीं लगा हुआ है. इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि, कहीं कोई जंगली जानवर तो बच्चे को उठाकर नहीं ले गया, बच्चे के गायब होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.