Vayam Bharat

बरेली : घर पर सो रहे बुजुर्ग की गला दबाकर की हत्या, नाक कान से बह रहा था खून…

बरेली : घर में सो रहे बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई ,सुबह जब उसके परिजनों ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

Advertisement

थाना सिरौली क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी 62 वर्षीय जानकी प्रसाद के भाई लेखपाल ने बताया कि बीती रात उनके भाई घर में सो रहे थे.  तभी अचानक रात के समय बदमाश घर में घुसकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया.  तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया भाई ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नही थी. जानकी प्रसाद ने शादी नहीं की थी.

 

लेखपाल ने बताया रात 2:00 बजे के समय उनकी आंख खुली तो उसके घर में कोई टॉर्च मार रहा था. उसने आवाज दी तो रोशनी आना बंद हो गई. सुबह उठकर देखा तो उसका भाई मृत पड़ा था घर पर आए बदमाशो ने उसके भाई की हत्या कर दी.

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रात तीन बजे के आसपास पुलिस को जगरनाथपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के नाक और कान से खून बह रहा था ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार वालों की तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements