Vayam Bharat

बरेली: सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल

बरेली: अलग-अलग हादसे में तीन लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

Advertisement

पहला हादसा थाना सुभाष नगर क्षेत्र में सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को बदायूं की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया ,महिला के बेटे ने बताया कि, उसके पिता 84 घंटा मंदिर के पास ठेला लगाते है. आज दोपहर को उसकी मां सुशीला पिता के पास जा रही थी, जैसे ही वो सड़क पार कर रही थी तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई , हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, घायल हालत में मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.

दूसरा हादसा थाना कोतवाली क्षेत्र में हुआ जहां बाइक से दवाई लेने जा रहे दंपत्ति को ई रिक्शा ने टक्कर मार दी जिससे दोनो लोग घायल हो गए , ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया घायल दंपत्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.

सीबीगंज के रहने वाले केदारनाथ अपनी पत्नी शांति की दवाई लेने के लिए बाइक से बड़ा बाजार जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दंपत्ति घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

Advertisements