Uttar Pradesh: बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां मंदिर के पास खेल रहे 4 वर्ष से कमल गंगवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना सैथल जादौपुर रोड के पास गांव मुझेना जागीर की है जहां कमल नाम का मासूम गांव के मंदिर के पास खेल रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया टक्कर मारने के बाद चालक मौके से भागने लगा गांव के लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया पुलिस के हवाले कर दिया मृतक के पिता नरेश चंद्र खेती किसानी करते हैं कमल उनका अकेला बेटा था घटना के बाद मां गायत्री का रो रो के बुरा हाल है सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि सैंथल जादोपुर जादवपुर रोड के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने मासूम को कुचल दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करेगी.