बरेली: रंजिश में बुजुर्ग को कार से कुचलकर उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बरेली: जिले के क्योलाडिया थाना में रंजिशन की गई हत्या में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसको जेल भेज दिया. युवक ने कुबूल किया है कि उसने रंजिशन अपने ससुराल पक्ष के बुजुर्ग को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, उसके द्वारा घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी. बताते चलें 1 अगस्त को चरण सिंह निवासी ग्राम माधोपुर थाना क्योलाडिया अपनी मोटरसाइकिल से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे.

जैसे वह माधोपुर की पुलिया के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए विमल सिंह ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी और गिरने के बाद दो बार कार चढ़ाकर उनको कुचल दिया. मृतक की पत्नी हीराकली ने मामले की तहरीर दी, जिसके आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पूछताछ में विमल सिंह पुत्र राजवीर सिंह ने कबूल किया है कि उसकी नाबालिग बहन वर्ष 2022 में गांव के ही संजय सिंह पुत्र चरण सिंह के साथ भाग गई थी.

दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी, मामले में संजय जेल गया था लेकिन बाद में बहन के बालिग होते ही फिर से साथ रहने लगा. इस पूरे घटनाक्रम से विमल और उसका परिवार गुस्से में था. वह संजय और उसके पिता चरण सिंह से बदला लेने की सोच रहा था. इसी के तहत उसने चमन सिंह की हत्या की साजिश रची और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया.

Advertisements