बरेली : एक व्यक्ति को युवक की मदद करना भारी पड़ गया! युवक ने अपनी शादी के दौरान सत्तर हजार रुपए उधार लिए थे और शादी के एक सप्ताह बाद रुपए वापस देने का वादा किया था. लेकिन जब काफी समय बीत गया तो रुपए देने वाले युवक ने रुपए मांगे तो आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज की और घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट की. पीड़ित ने इस मामले में आरोपीयो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थाना इज्जतनगर के शिकारपुर चौधरी निवासी नईम खान ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले मंजूर खान ने अपनी शादी के दौरान उससे 70 हजार रुपए उधार लिए थे. मंजूर खां ने शादी के एक सप्ताह बाद रुपए वापस लौटने का वादा किया था. काफी समय बीतने के बाद भी उसने रुपए वापस नहीं लौट तो वो 8 जनवरी को उससे रुपए मांगने गया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की इस दौरान वो अपने घर वापस चला आया तो आरोप है, कि मंजूर खा ने अपने भाईयो को साथ लेकर उनके घर पहुंच गया और उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी. उसने इस मामले में इज्जतनगर पुलिस से शिकायत की थी पर थाना पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी. इस मामले पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की,उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.