बरेली : कैंट के बुखारा मोड़ स्थित एक किराए के मकान में बीएससी नर्सिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पुष्पेंद्र (24) जिला संभल के जनवाई थाना क्षेत्र के गांव घोषिराजा का रहने वाला था और यहां आरबीएसआई कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था.
पुष्पेंद्र अपने भतीजे देवेश और गांव के एक दोस्त प्रवेश के साथ किराए के कमरे में रहता था.देवेश डी. फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। तीनों एक साथ रहते थे और पढ़ाई भी साथ ही करते थे। घटना की रात भी सभी ने साथ में पढ़ाई की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिसके बाद पुष्पेंद्र दूसरे कमरे में चला गया।कुछ देर बाद जब उसके भतीजे और मित्र ने उसे देखने गए तो पुष्पेंद्र को फंदे पर लटका पाया. इसे देख कर वे घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.