बरेली: हाईवे पर सांड से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत…परिजनों में मचा कोहराम

बरेली: प्रदेश सरकार द्वारा जंगलों और सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंशों के संरक्षण और संवर्धन के लिए गौशालाएं बनवाने के बावजूद बड़ी संख्या में गौवंश अब भी खुलेआम सड़कों और जंगलों में विचरण करने को मजबूर हैं. इसका नतीजा यह है कि आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा.

Advertisement

ताजा मामला मंगलवार रात का है, जब हाईवे-24 पर एक बाइक और सांड की टक्कर में 31 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, रामपुर जनपद के रामनगर गांव निवासी चंद्रपाल (पुत्र रामपाल) मंगलवार की रात लगभग 10 बजे बाइक से रामपुर से बरेली की ओर जा रहा था. इसी दौरान नल नगरिया अड्डे के पास हाईवे-24 पर अचानक एक सांड आ गया, जिससे उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई.

Ads

हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची मीरगंज कोतवाली पुलिस ने घायल को तत्काल भोजीपुरा स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां बुधवार, 09 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मीरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली मोर्चरी हाउस भेजा गया है.

Advertisements