बरेली : जिले में शादी की खुशियों के बीच खून की होली खेल दी गई बहेड़ी बाईपास पर स्थित एक बारात घर में खाना खाने के दौरान हुए मामूली विवाद में 24 वर्षीय युवक की जान ले ली तीन युवकों ने उसे सरेराह घेरकर पहले उसे पकड़ा फिर पेट में ताबड़तोड़ चाकू मारे घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मृतक के परिवार में कोहराम मचा है और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है जबकि आरोपी अभी फरार है.
थाना बहेड़ी के नवीनगर निवासी कमल हसन ने बताया कि उनका साला शानू पुत्र मेहंदी हसन 24 वर्षीय अपने भाई के साले जलीश की शादी में शामिल होने गया था शादी समारोह बहेड़ी बाईपास स्थित एक बारात घर में हो रहा था देर रात करीब 12:00 बारात के दौरान खाना खाने को लेकर शानू का विवाद हो गया विवाद में शामिल जुनैद, शकील और एक अन्य साथी ने शानू के पीछे से पकड़ा और जुनैद ने पेट में कई चाकू से वार किए.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी रास्ते में घायल की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जुनैद शकील और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात बताई है आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम में संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शादी से पहले मौत
कुछ महीने पहले ही शानू की बहेड़ी के सेन नगर की एक युवती से शादी हुई थी 7 महीने बाद निकाह होना था परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था लेकिन अब घर में मातम पसरा हुआ है शानू के घर में उसकी शादी की बात होती थी अब लोग उसकी अंतिम विदाई की बात कर रहे हैं शानू पांच भाई बहनों में एक था और कबाड़ का काम करके अपने परिवार का पेट पालता था वो मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था परिवार वालों का कहना है कि। शानू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.