बरेली: जिला जेल बरेली में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बंद कैदी का शव बैरक के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला. इस घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. आरोपी छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद था. मृतक कैदी की पहचान मेरठ जिले के थाना परतापुर के ग्राम गगोल निवासी अंकित के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह फरवरी माह में बरेली जिला जेल में बंद हुआ था.
शनिवार को अचानक उसका शव बैरक में लटका हुआ मिलने से पूरे जेल परिसर में हड़कंप मच गया. सूचना पर जेल के आला अधिकारी हरकत में आ गए. डीआईजी जेल कुंतल किशोर तुरंत जिला जेल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने जेल प्रशासन से मामले की पूरी जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए. इसके साथ ही पुलिस ने भी बैरक का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. हालांकि, घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जेल परिसर में तेज हो गई हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है, इसका खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा. वहीं कैदी की अचानक हुई संदिग्ध मौत से अन्य बंदियों में भी खौफ का माहौल देखा गया.
इस घटना ने एक बार फिर जिला जेल की सुरक्षा और कैदियों की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच पूरी होने तक अधिकारियों ने मामले में किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचने की अपील की है.