बरेली: थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंधौली के रहने वाले युवक का शव दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. शव को देख मृतक के परिवार मे कोहराम मच गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंधौली का रहने वाला 40 वर्षीय चंद्रसेन पुत्र शंकरलाल सोमवार दोपहर बाद घर से खेत पर जाने की बोलकर निकला था. नदी के पास जाकर युवक का पैर अचानक फिसल गया और वो नदी में गिर गया.
सूचना मिलते ही मौके पर युवक के परिजन पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. युवक के नदी मे डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे. सोमवार देर शाम तक युवक की तलाश की गई, पर सफलता प्राप्त नहीं हुई. मंगलवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम ने नदी मे युवक को ढूंढने का प्रयास किया. कई घंटो की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ को नदी के अंदर से शव बरामद हुआ. शव के मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.
मीरगंज पुलिस ने बताया कि सोमवार को नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.