Vayam Bharat

बरेली: पेड़ से लटका मिला अज्ञात महिला का शव, मचा हड़कंप

बरेली: महिला का शव पेड़ से लटका होने से हड़कंप मच गया. रीछा- जहानाबाद मार्ग स्थित एक पेड़ पर अज्ञात महिला का शव पेड़ से लटका मिला.  इलाके में सनसनी फैल गई, शव देखकर ऐसा लग रहा था कि, महिला की हत्या करके शव पेड़ से लटकाया गया हो, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

Advertisement

थाना देवरनिया रीछा- जहानाबाद मार्ग किनारे गांव सिंधोरा के पास जाने वाले रास्ते पर एक तीस वर्षीय महिला साड़ी के फंदे के सहारे जमीन से करीब पांच फीट ऊंचाई पर लटकी हुई थी. महिला के शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि. उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई सुबह ग्रामीणों ने महिला का पेड़ से लटका शव देखा तो भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की मगर पहचान नहीं हो सकी. मौके पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा और चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि, महिला पहचान कराई जा रही है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं. एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला का शव पेड़ से लटका मिला है उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

बता दें जहां महिला का शव पेड़ से लटका मिला है. वहां से कुछ दूरी पर पुलिस की चौकी है, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisements