बरेली: सोमवार शाम दबंगों ने एक युवक को बाजार में लाठी डंडों से जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना भमोरा क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी धर्मपाल ने बताया वह अपने भाई उमेश के साथ बाजार जा रहा था, बाजार में उमेश का गांव के ही सुभाष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
धर्मपाल ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो सुभाष के साथ फूल सिंह सत्येंद्र और राजवीर ने मिलकर उसे पर हमला बोल दिया. आरोप है कि चारों दबंगों ने लाठी डंडों से धर्मपाल को बुरी तरह पीटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन तब तक दबंग धर्मपाल की पिटाई करते रहे पुलिस ने किसी तरह घायल को छुड़ाया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपीयो की तलाश में दबिश दे रही है. वही घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.