Uttar Pradesh: बरेली में खाने के बिल मांगने पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट की गई पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग अपनी कर से फरार हो गए इस मामले में पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द दबंगों को पकड़ने की बात कह रही है.
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित एकता नगर और जनकपुरी में सत्कार रेस्टोरेंट है रेस्टोरेंट पर बुधवार रात करीब 11:00 कार से पांच लोग खाना खाने आए खाना खाने के बाद जब बिल लेने की बारी आई तो दबंग हंगामा करने लगे इतना ही नहीं दबंगों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी और स्टाफ के साथ मारपीट की दबंगों ने स्टाफ पर कार चढ़ाने की कोशिश भी कि दबंगों ने रेस्टोरेंट में लगी भट्टी और गमलों को तोड़ दिया.
रेस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप का कहना है कि दबंग ने उनका काफी नुकसान किया है उनका खाना भी फेंक दिया उसके द्वारा मारपीट के बाद रेस्टोरेंट का स्टाफ काफी डरा सहमा हुआ है.
प्रेम नगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का कहना है की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग गए, इस मामले में प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दबंग की तलाश कर रही है जल्दी आरोपियों को पड़कर जेल भेज दिया जाएगा.