बरेली: डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार, अंदर बोरी में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे लंगूर, चालक फरार

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. मौके पर मौजूद लोग भागकर मदद के लिए कार के पास पहुंचे. लेकिन कार के अंदर का मंजर देखकर वो हैरान रह गए. दरअसल, कार में बोरियों के अंदर ठूंस-ठूंस कर लंगूर भरे हुए थे. हादसे के बाद दो लंगूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, कार चालक और उसमें बैठे लोग घटनास्थल से भाग गए थे

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पूरा मामला बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग (एनएच-24) का है, जहां पर लंगूरों से भरी एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दो बंदर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हादसे के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए.

बरेली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह करीब 3 बजे हुई, जब बरेली शहर की ओर जा रही कार का नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटना के बाद जानवरों को ले जा रहे लोग मौके से भाग गए. कार के अंदर बोरियों में भरे दस लंगूर मिले. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बोरियों को खोला, जिससे आठ बंदर खेतों में भाग गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल पाए गए.

घायल लंगूरों को कटरा गांव के पशु चिकित्सा अधिकारी के पास ले जाया गया. उन्होंने बताया कि एक मादा लंगूर का हाथ टूटने के कारण उपचार चल रहा है, जबकि दूसरी को बेहतर उपचार के लिए शहर के एक केंद्र में रेफर किया गया है. कटरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जुगल किशोर पाल ने बताया कि चालक और कार मालिक की पहचान कर ली गई है तथा मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement