बरेली: शनिवार को कचहरी परिसर के पास एक पत्रकार को खबर से नाराज दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर मारा पीटा मारपीट मे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया था!उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था कोतवाली में उसके ऊपर हमला करने वाले दबंग युवक व उसके अज्ञात साथियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है.
एक चैनल के पत्रकार ने कुछ दिन पहले खबर चलाई थी जिससे नाराज होकर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व सांसद की कोठी के पास रहने वाले दबंग ने अपने साथियों के साथ पत्रकार को कचहरी के पास घेर लिया!इसके बाद उन्हें जमकर पीटा जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था.
थाना कोतवाली पुलिस ने दबंग और उसके चार और पांच अज्ञात साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.