Vayam Bharat

बरेली: महिला और बच्ची के साथ मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ,जाने मामला

Uttar Pradesh: बरेली तीन दिन पहले महिला और बच्ची के साथ मारपीट करने वाले चार लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है. मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, वही एक चार साल की बच्ची भी घायल हो गई थी.

Advertisement

थाना मीरगंज क्षेत्र के गोरा हेमराजपुर की रहने वाली अन्नो देवी पत्नी छोटेलाल ने बताया कि गुरुवार को बच्चो के बीच हुए कहासुनी मे गांव के ही नरेश ,गौरव ,अमन और नरेश की पत्नी ने घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमे उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी हमले में चार साल की बच्ची दांत तोड़ दिए थे बचाने के लिए आए छोटेलाल, दीनदयाल ,खुशबू को आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत कर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements