बरेली : योगी आदित्यनाथ भर्तीयो मे जहां जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे वही बरेली में आंगनबाड़ी भर्ती के नाम पर एक महिला से रुपए लेने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि सीडीपीओ ने उनसे आंगनबाड़ी मे भर्ती के लिए रिश्वत की मांग की जब उनकी नौकरी आंगनबाड़ी मे नही लगी तो उन्होंने अधिकारी से दिए रुपए मांगे तो रुपए वापस नहीं दिए. जिसके बाद पीड़िता ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है. अधिकारियो का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जांच के बाद जो स्थिति सामने आयेगी उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
डेढ़ लाख रुपए मांगने का आरोप
बरेली जिले के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद का चार्ट संभाल रहे डीपीओ कृष्ण चंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला से रुपए लेते हुए दिख रहे हैं. गांव टिटौली की रहने वाली पीड़िता वीरवती ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए सीडीपीओ ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की जिसमे उनके द्वारा सत्रह हजार रूपए पहले दे दिए थे. बाकी के रुपए उन्होंने कार में अधिकारी को दिए जब उनका चयन नही हुआ तो दिए हुए रुपए वापस मांगे तो सीडीपीओ रुपए देने से इंकार कर रहे है. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है. जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है जांच में जो निकल कर आएगा उसी हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी.